HNN / पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज जारी है। व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय पुत्र रामस्वरूप निवासी गुर्जर कॉलोनी पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने नशे की हालत में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब व्यक्ति की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले आए। जब यहाँ व्यक्ति की हालत में कोई सुधार नही आया तो चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तुरंत अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों के बयान तलब किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परिजनों ने बताया कि राजनाथ ने शराब का बहुत अधिक सेवन किया हुआ था जिसके चलते उसने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group