लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा मनाया गया 51वां स्थापना दिवस

SAPNA THAKUR | 13 दिसंबर 2021 at 3:17 pm

जीएसटी लागू होने के साथ ही पंजीकृत व्यवसायों की संख्या हुई दुगनी- प्रितपाल सिंह

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा जीएसटी भवन नाहन में 51वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग प्रितपाल सिंह के द्वारा की गई। इस मौके पर विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ईमानदारी व लगन के साथ काम करने का संकल्प लिया गया। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रितपाल सिंह ने बताया कि आज ही के दिन वर्ष 1970 में विभाग अस्तित्व में आया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने विभाग के इतिहास पर नजर दौड़ाते हुए कहा कि वर्ष 1974-75 में जो राजस्व 11 करोड़ रूपए एकत्रित किया गया था आज 2020-21 में यह आंकड़ा बढ़कर 7044 हुआ है। बताया कि विभाग में जहां 1970 में एक आबकारी और एक कराधान अधिकारी होता था अब मौजूदा समय विभाग में 119 कुशल अधिकारियों की देखरेख में विभाग चल रहा है।

तो वहीँ, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग अविनाश चौहान ने बताया कि मौजूदा समय पेट्रोलियम उत्पादों पर 80 फीसदी से अधिक वेट एकत्रित किया जा रहा है। विभाग वर्तमान समय में 12 कर अधिनियमों को विनियमित कर रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग मौजूदा समय में 1.2 लाख करदाताओं, 1900 शराब की दुकानों और प्रदेश में करीब 23 कारख़ानों का प्रबंधन भी कर रहा है।

कार्यक्रम के शुरू होने के दौरान सबसे पहले भारत माँ के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित किया गया जिसके बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय गान भी किया गया। गौरतलब हो कि जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग पूरे प्रदेश भर में बेस्ट परफॉर्मर भी रहा है।

मौजूदा समय विभाग के पास दो औद्योगिक क्षेत्रों का दायित्व भी है जिसके लिए उप आयुक्त ने कहा कि इन सब उपलब्धियों के लिए जिस मेहनत , ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरी टीम ने एक जुट होकर कार्य किया है आगे भी करते रहे, यह संकल्प स्थापना दिवस पर लेना है।

इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर ज्योति सवरूप शर्मा, दिव्य किशोर गौतम, सतेंदर विदयार्थी तथा सहायक कर अधिकारी पंकज राणा मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]