लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Tribal Upliftment Campaign Kinnaur / उपायुक्त ने रामलीला मैदान से जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का किया शुभारंभ, 15 से 30 जून तक चलेंगे शिविर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Tribal Upliftment Campaign : यह अभियान किन्नौर के जनजातीय क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। विभिन्न विभाग मौके पर ही लाभान्वित करेंगे।

रिकांगपिओ

जनजातीय उत्थान के लिए किन्नौर में चला व्यापक अभियान, अनेक विभागों की भागीदारी से मिलेगा सीधा लाभ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रामलीला मैदान से शुरू हुआ जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने 15 जून से 30 जून तक चलने वाले जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ रामलीला मैदान रिकांगपिओ से हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी पहल जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही है, ताकि सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ इन तक पहुंच सके।

सरकारी योजनाओं का मिलेगा समावेशी लाभ
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस अभियान के दौरान आधार नामांकन, आयुष्मान भारत, पीएम-किसान, जन-धन योजना जैसी प्रमुख योजनाओं में पात्र जनजातीय नागरिकों का पंजीकरण किया जाएगा। साथ ही बिरसा मुंडा की विरासत को स्मरण कर जनजातीय गौरव वर्ष के महत्व को भी रेखांकित किया जाएगा।

शिविरों के माध्यम से दिया जाएगा लाभ
इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यहां लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र लाभार्थियों का ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण कर लाभ प्रदान किया जाएगा।

विभिन्न विभागों की संयुक्त भागीदारी
ग्रामीण विकास, ऊर्जा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, आयुष, दूर संचार, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, पशुपालन, पंचायती राज, पर्यटन एवं जनजातीय मामलों जैसे विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर मौजूद अधिकारी इन योजनाओं की जानकारी देंगे और तुरंत लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]