HNN / पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुरूवाला में एसआईयू टीम ने एक बाइक चालक को 300 नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसआईयू टीम को यह कामयाबी पुरूवाला चौक पर मिली।
जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बाइक सवार डोबरीवाला गांव के एक 33 वर्षीय व्यक्ति को जांच के लिए रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से 300 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ओमापति जमवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगामी जांच जारी है।