मंडी
मंडी ज़िले में लगातार हो रही भारी वर्षा और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग शिमला द्वारा 2 सितंबर के लिए जारी रेड अलर्ट के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन (आईएएस) ने आदेश जारी करते हुए ज़िले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान, तकनीकी संस्थान, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, आंगनबाड़ी और राजकीय महाविद्यालयों सहित मेडिकल शिक्षा संस्थानों को 2 सितंबर 2025 को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, आवासीय शिक्षण संस्थान इस आदेश से बाहर रखे गए हैं।

भूस्खलन और जलभराव का बढ़ा खतरा
लगातार वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और भूस्खलन की घटनाएं भी तेज़ी से सामने आ रही हैं। प्रशासन ने इसे गंभीर आपदा प्रबंधन की स्थिति मानते हुए एहतियातन यह कदम उठाया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसीलिए सामान्य शिक्षण गतिविधियां स्थगित की जा रही हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेंगी कक्षाएं
डीसी मंडी ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाए। शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे नियमित लेक्चर और असाइनमेंट ऑनलाइन उपलब्ध करवाएं ताकि अकादमिक सत्र प्रभावित न हो।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी अधिकारी और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





