आरकेएस के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार
देहरा, 4 दिसंबर: रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के तहत, आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में इस वित्तीय वर्ष में 5 लाख रुपये से अधिक राशि स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। यह जानकारी स्थानीय विधायक कमलेश ठाकुर ने आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में दी। बैठक में विधायक ज्वालामुखी संजय रतन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक द्वारा अतिरिक्त फंड की घोषणा
विधायक कमलेश ठाकुर ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर और ज्वालामुखी विधायक संजय रतन दोनों आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा के रोगी कल्याण समिति के लिए प्रत्येक वर्ष एक-एक लाख रुपये का योगदान देंगे।
अस्पताल में सुविधाओं को मजबूत करने की योजना
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाई उपलब्ध कराने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा को सुदृढ़ बनाना और वहां आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। इस संबंध में बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
निर्णय और योजनाएँ
- ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी आरकेएस के माध्यम से की जाएगी।
- आउटसोर्स से जुड़े डेटा एंट्री ऑपरेटर को जनवरी 2025 से महीने का 2000 रुपये बढ़ाकर 4000 रुपये देने की स्वीकृति दी गई।
- पेशेंट वार्ड में पर्दे लगाने के लिए रोगी कल्याण समिति के फंड से मंजूरी दी गई।
स्वास्थ्य आंकड़े और खर्च
वर्ष 2023-24 में आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा की कुल ओपीडी (ओपनिंग पेशेंट डिस्चार्ज) 23,351 रही, जबकि आईपीडी (इन-हॉस्पिटल पेशेंट डिस्चार्ज) 1,751 रही। इसके अलावा, पंचकर्मा की ओपीडी 795 और आईपीडी 972 रही। इस दौरान रोगी कल्याण समिति के माध्यम से 4 लाख 70 हजार 814 रुपये स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खर्च किए गए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में कई अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, अधिशासी अधिकारी जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर, बीडीओ देहरा मुकेश कुमार, एसडीएएमओ देहरा डॉ. अरुण कुमार, और कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।