JOBS : जिला रोजगार कार्यालय नाहन 23 जुलाई को एक विशेष कैंपस इंटरव्यू आयोजित करेगा, जिसमें कालाअंब स्थित पूजा मित्तल कंपनी में हेल्पर पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 11,250 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
नाहन
20 हेल्पर पदों पर होगी भर्ती
रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि कुल 20 पदों पर योग्य युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती पूजा मित्तल कंपनी, मोगीनंद कालाअंब के लिए की जा रही है, और इसके लिए सभी प्रक्रियाएं 23 जुलाई को नाहन रोजगार कार्यालय में पूरी होंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास रखी गई है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। कंपनी चयनित उम्मीदवारों को कार्य अनुभव के आधार पर न्यूनतम 11,250 रुपये प्रतिमाह वेतन देगी।
आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
जो अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में भाग लेना चाहते हैं, वे अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) अवश्य लेकर आएं। साथ ही, इच्छुक आवेदक eemis.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर एक ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है, जिससे स्वयं पंजीकरण की प्रक्रिया समझी जा सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





