लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

JOBS / नाहन और पांवटा में कैंपस इंटरव्यू, वर्मा ज्वेलर्स के लिए 32 पदों पर होगी भर्ती

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 24 दिसंबर 2025 at 3:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर जिले के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का अवसर सामने आया है। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से नाहन और पांवटा साहिब में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं।

नाहन/पांवटा साहिब

वर्मा ज्वेलर्स सोलन द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयन
सिरमौर जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से वर्मा ज्वेलर्स, सोलन द्वारा प्रोडक्शन, सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। इन पदों में बीटीएल एग्जीक्यूटिव के 10, फील्ड एग्जीक्यूटिव के 10, सेल्स एक्सपर्ट के 10 तथा कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट के 2 पद शामिल हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नाहन और पांवटा साहिब में होंगे इंटरव्यू
जिला रोजगार अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 29 व 30 दिसंबर 2025 को तथा जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 01 व 02 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाएंगे।

योग्यता और आयु सीमा निर्धारित
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक अथवा एमबीए निर्धारित की गई है।

जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में प्रातः 10:30 बजे रिज्यूम, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
कैंपस इंटरव्यू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7018230029 और 98577 77747 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]