लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में 1 जून से शिक्षकों के तबादलों पर लगेगी रोक, 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा निर्णय

हिमाचलनाउ डेस्क | 16 मई 2025 at 8:19 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के तबादलों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 1 जून 2025 से प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा रही है, जो 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी

इस निर्णय का उद्देश्य स्कूलों में पढ़ाई का सुचारू माहौल बनाए रखना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 मई 2025 तक तबादलों के लिए प्राप्त सभी आवेदनों का निपटारा कर लिया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शेष बचे दिनों में प्रक्रिया पूरी कर लें।

18,000 से अधिक आवेदन लंबित
शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग के पास अभी तक शिक्षकों के तबादले के करीब 18,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनकी छंटनी और प्राथमिकता के आधार पर प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है और 16 दिनों के भीतर इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तबादला नीति पर भी मंथन
सरकार शिक्षकों की तबादला नीति को नए सिरे से तैयार करने पर भी विचार कर रही है। इस विषय पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की जा रही है और प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पिछली सरकारों के समय भी ऐसी नीतियों पर विचार हुआ था, लेकिन वे लागू नहीं हो सकीं।

प्राथमिक शिक्षकों से वार्ता को लेकर सरकार तैयार
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन को लेकर सरकार वार्ता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हर समस्या का हल बातचीत से निकलता है। शिक्षक कभी भी मुझसे मिल सकते हैं, लेकिन उन्हें स्कूलों में पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए।”

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]