शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्य सचिवालय से एक और सरकारी कार्यालय को धर्मशाला स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। इस बार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) का मुख्यालय शिमला से धर्मशाला ले जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शहरी विकास विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक भवन और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
यह रेरा के बाद तीसरा ऐसा कार्यालय होगा जिसे धर्मशाला स्थानांतरित किया जाएगा। इससे पहले पर्यटन विकास निगम और वन्य प्राणी विंग के कार्यालय भी वहां शिफ्ट किए जा चुके हैं। रेरा कार्यालय की शिफ्टिंग के बाद धर्मशाला में इसके लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने की योजना बनाई गई है, जिसमें चरणबद्ध ढंग से भवनों का निर्माण किया जाएगा।
शिमला में होगा खनन विंग का विस्तार
शिमला में रेरा कार्यालय के स्थान खाली होने के बाद उद्योग विभाग के खनन विंग को वहां शिफ्ट किए जाने की संभावना है। वर्तमान में यह विंग कसुम्पटी के किराए के भवन में चल रहा है। इससे उद्योग विभाग का पूरा प्रशासनिक ढांचा एक ही स्थान पर आ सकेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रेरा अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में
रेरा में अध्यक्ष और दो सदस्यों की तैनाती के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने अध्यक्ष पद के लिए 14 आवेदकों में से दो नाम राज्य सरकार को भेजे हैं, जिनमें से किसी एक पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। वहीं, सदस्यों के लिए 25 आवेदकों में से चार नाम सुझाए गए हैं, जिनमें से दो की नियुक्ति की जानी है।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने रेरा में नियुक्तियों में हो रही देरी पर कड़ा संज्ञान लिया है, जिससे सरकार पर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का दबाव भी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





