HNN / शिमला
भाजपा ने सोमवार देर शाम चुनावी समर में पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की। पार्टी ने इन्हें बाहर करने से पहले दिन भर इस पर मंथन किया। इसके बाद जब किसी भी तरह से कोई बात नहीं बनी तो पांच नेताओं को छह साल के लिए निलंबित कर दिया।
इनमें किन्नौर से पूर्व विधायक तेजवंत नेगी शामिल हैं। उन्होंने पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोंकी है। आनी से पूर्व विधायक किशोरी लाल, इन्होंने भी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इसी तरह से इंदौरा के पूर्व विधायक मनोहर धीमान, नालागढ़ से पूर्व विधायक केएल ठाकुर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फतेहपुर से पूर्व राज्यसभा सदस्य कृपाल परमार के खिलाफ भी पार्टी ने कार्यवाही की है। इससे पहले कांग्रेस ने भी अपने बागियों पर कार्यवाही की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





