HNN/ धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश की 17 आईटीआई में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 6 नए कोर्स शुरू होंगे। इसी के साथ ही 17 आईटीआई में नए शुरू किए छह कोर्स के लिए भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 28 जून से 19 जुलाई तक आईटीआई में विभिन्न ट्रेड के लिए पहले दौर की आवेदन प्रक्रिया चलेगी। 28 जुलाई को पहले दौर के तहत संस्थानों में सीटें दी जाएंगी।
मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को ट्रेड वितरित किए जाएंगे।चार अगस्त को विभिन्न ट्रेड के तहत मेरिट में रहने वाले आवेदकों की काउंसलिंग होंगी। दूसरे दौर के बाद अन्य राज्यों के दसवीं पास अभ्यर्थी भी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दो राउंड के बाद शेष बची सीटों के लिए ऑन स्पॉट दाखिले होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ये 28 अगस्त से 31 अगस्त तक होंगे। आईटीआई में इस बार सोलर और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते प्रचलन और मांग को देखते हुए इससे संबंधित ट्रेड शुरू किए जा रहे हैं। नए शुरू किए जा रहे ट्रेडों में 24-24 सीटें भरी जाएंगी। प्रदेश के 152 सरकारी और 140 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में बुधवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ये नए कोर्स किए गए शुरू
संस्थान ट्रेड
(आईटीआई रैल — इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नीशियन, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल)
(आईटीआई पंडोगा— मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल)
(आईटीआई घुमारवीं— फाइबर टू होम टेक्नीशियन)
(आईटीआई शाहपुर— टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नीशियन)
(आईटीआई पालमपुर— इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नीशियन)
(आईटीआई जुब्बल— सोलर टेक्नीशियन)
(आईटीआई सुंदरनगर— सोलर टेक्नीशियन)
(आईटीआई नाहन— मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल)
(आईटीआई ऊना— इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नीशियन)
(आईटीआई नालागढ़— मेंटेनेंस मैकेनिक)
(आईटीआई गरनोटा— मैकेनिक इलेक्ट्रिक)
(आईटीआई शमशी— सोलर टेक्नीशियन)
(आईटीआई सुन्नी— टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स)
(आईटीआई प्रगतिनगर— मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल)
(आईटीआई अर्की— फाइबर टू होम टेक्नीशियन)
(आईटीआई बालकरूपी— सोलर टेक्नीशियन)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group