सोलन।
वर्टेक्स इंस्टिट्यूट सोलन की ओर से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा में टॉप करने वाली मेघा कंवर के सम्मान में एक स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से मेघा कंवर को उनकी उल्लेखनीय और प्रेरणादायक सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मेघा कंवर की यह उपलब्धि उनकी निरंतर मेहनत, अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास का परिणाम है। उनकी सफलता न केवल उनके परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह हिमाचल प्रदेश के उन हजारों युवाओं के लिए भी प्रेरणा है, जो प्रशासनिक सेवाओं में जाने का सपना देखते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वर्टेक्स इंस्टिट्यूट सोलन की ओर से कहा गया कि मेघा कंवर जैसी सफलताएं यह साबित करती हैं कि सही मार्गदर्शन, सकारात्मक सोच और लगातार परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। संस्थान ने उनके उज्ज्वल भविष्य, सफल प्रशासनिक जीवन और जनसेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर सुनील ठाकुर, सुभाष अत्री, मनीषा अत्री, जे.एस. चौहान, सुनील गोसाईं, रोहित महाजन, सुभाष ठाकुर, मनीष चौहान, कुलदीप कश्यप, नेहा कमल, समृति, विभूति, निधिका, शुभम सहित वर्टेक्स इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में उपस्थित विद्यार्थियों ने मेघा कंवर से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना और भविष्य के लिए प्रेरणा प्राप्त की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





