लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिल्ली: करावल नगर इलाके में 18 साल के युवक की हत्या, चाकू से हुआ हमला

हिमाचलनाउ डेस्क | 18 मार्च 2025 at 7:52 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक युवक की हत्या हो गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक 18 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। ये घटना शिव विहार के गली नंबर 8 में घटी है। युवक पर चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, 17 मार्च को लगभग 11 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि करावल नगर में एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है। पुलिस की टीम फौरन शिव विहार की गली नंबर 8 के पास मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने पाया कि लगभग 18 साल के एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है। घायल को पीसीआर द्वारा जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए अपराध और एफएसएल टीमों को बुलाया गया। आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमों को तैनात किया गया है। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मंगोलपुरी में भी युवक की चाकू मारकर हुई थी हत्या

इससे पहले दिल्ली के मंगलोपुरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था। गुस्साए लोग सड़कों पर उतर गए थे। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

दरअसल अज्ञात बदमाशों ने धारदार-हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। वहीं, परिजन युवक को आनन फानन में अस्पताल लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की हत्या से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतर आए और वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से ठप कर दिया। इस बीच तनाव के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें