HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज रविवार को कोविड-19 के 787 नए मामले सामने आए हैं। आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 148, हमीरपुर में 108, सोलन में 114, बिलासपुर में 97, सिरमौर में 83, मंडी में 76, ऊना में 69, चंबा में 42, शिमला में 29, कुल्लू में 19 और किन्नौर जिला में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तो वहीं आज प्रदेश में इस महामारी से 9 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसमे शिमला जिला में चार, कांगड़ा में दो , चंबा, कुल्लू और सोलन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
वहीं प्रदेश में आज 779 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 9452 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक दो लाख 70 हजार 078 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 56 हजार 630 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 3978 लोगों की कोरोना से जान गई है।