देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,676 हो गई है जो कि कल की तुलना में 292 अधिक है।
वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं और 19,336 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 39 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 357 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है।
तो वही , कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.96 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.88 प्रतिशत है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841