लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/सक्रिय मरीजों की संख्या ने फिर बढ़ाई चिंता, 1.43 लाख के पार

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jul 31, 2022

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,676 हो गई है जो कि कल की तुलना में 292 अधिक है।

वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं और 19,336 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 39 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 357 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है।

तो वही , कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.96 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.88 प्रतिशत है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841