ACCIDENT : शनिवार रात करसोग से रामपुर की ओर जा रही जीप धुरमु के समीप नाले के पास खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
करसोग
नियंत्रण खोने से हुआ हादसा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खाई में गिरने से दो युवाओं की दर्दनाक मौत
करसोग से लगभग 22 किलोमीटर दूर धुरमु के पास शनिवार रात एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 21 वर्षीय सूरज पुत्र नोसिर निवासी रिकांगपिओ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंकर पुत्र बलीबहादुर निवासी सांगला को गंभीर अवस्था में करसोग नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही करसोग पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। नायब तहसीलदार शांत शुक्ला और कार्यालय कानूनगो मोतीराम चौहान ने बताया कि मृतकों की पहचान किन्नौर जिले के दो युवकों के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
परिजनों को दी जा रही है सहायता
प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है कि दुर्घटना का मुख्य कारण क्या रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group