लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारतीय वायु सेना के तीन विमान क्रैश, राहत-बचाव कार्य जारी

SAPNA THAKUR | 28 जनवरी 2023 at 12:06 pm

मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गए। इसके अलावा भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में भी भारतीय वायु सेना का मिग विमान क्रैश हुआ है। जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था।

इसी दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है, दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए है। इसके अलावा भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में शनिवार सुबह भारतीय वायु सेना का मिग विमान क्रैश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, वायु सेना हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]