लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बकरियां चरा रहे व्यक्ति पर भालू का हमला, बुरी तरह किया जख्मी

PRIYANKA THAKUR | 13 दिसंबर 2022 at 12:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / मंडी

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद अब जंगली जानवर मैदानी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में वह खाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। जिसके चलते भालू लोगों पर भी झपट रहे हैं। मामला जिला मंडी के उपमंडल पधर के चौराहा घाटी का है, यहां भालू ने एक गडरिया पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।

दरअसल, राम पुजारी पुत्र सूरत राम रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की ओर चराने गया था। इसी दौरान अचानक घात लगाए बैठे भालू ने राम पुजारी पर हमला कर दिया। हमले से व्यक्ति बुरी तरह घबरा गया और उसने जोर जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

व्यक्ति के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जंगल में मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने भालू को बड़ी मुश्किल से भगाया। इसके बाद लहूलुहान अवस्था में वह उसे अस्पताल ले आए जहां उसका उपचार जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]