लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सवा करोड़ रूपये से बनेगी बालीवाल सिंचाई योजना- राम कुमार

PRIYANKA THAKUR | 19 फ़रवरी 2022 at 2:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने ग्राम पंचायत बालीवाल में 1.25 करोड़ की सिंचाई योजना का विधिवत रूप से भूमि पूजन कर निर्माण का शुभारंभ किया। इस अवसर प्रो राम कुमार ने कहा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हरोली प्रवास के दौरान पंडोगा जनसभा में 25 ट्यूबवैल स्थापित करने की घोषणा की थी। जिसमें यह ट्यूबवेल भी शामिल था। इस सिंचाई योजना के पूरा होने पर बालीवाल की हरिजन बस्ती समेत लगभग 800 कनाल भूमि सिंचित होगी और किसान नकदी फसल व सब्जियां की बेहतर पैदावार कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सात करोड़ की एक पेयजल योजना का कार्य भी आरंभ होने जा रहा है। राम कुमार ने बताया कि पिछले चार सालों में बालीवाल -पंजुआना में जो विकास हुआ हुआ है वह अपने आप में एतिहासिक है। इन चार सालों में समनाल-बालीवाल की मुख्य सड़क के सुधार के अलावा चार नई सड़के स्वीकृत की गई हैं। इस पंचायत के हर घर को नल द्वारा पेयजल पहुँचा गया है। इस अवसर पंचायत प्रधान रामपाल, उप प्रधान विजय कुमार, किसान मोर्चा के मीडिया के सह मीडिया प्रभारी सतीश ठाकुर, गुर्मेल सिंह, जस्सी, सरवन सिंह, सुभाष चंद, दिलबाग सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join Now

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें