HNN / नाहन
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप के अकाउंट के हैक हो जाने का समाचार मिला है। जिसमें कश्यप के द्वारा हैकर का नंबर भी डाला गया है। सुरेश कश्यप ने इस पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि मेरे अकाउंट को हैक कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि नंबर 9157602474 एक ऐसे व्यक्ति का है जो मेरे अकाउंट के माध्यम से मंदिर निर्माण के नाम पर चंदे की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि कथित हैकर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने लोगों को भी आगाह करते हुए कहा कि कथित व्यक्ति के द्वारा जिससे भी चंदा मांगा गया है वह कृपया पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग भी रखें। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हैकिंग आदि के मामले काफी बढ़े है, जिसको लेकर प्रदेश पुलिस का खुफिया विंग भी अब अलर्ट मोड़ पर आ चुका है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group