HNN / मंडी
जिला मंडी के धर्मपुर सिविल अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची बिजली तारों की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल धर्मपुर में इन दिनों भवन निर्माण का कार्य चला हुआ है। इसी दौरान एक श्रमिक की 2 वर्षीय बेटी भी अपने परिजनों के साथ निर्माण कार्य पर आई हुई थी। मजदूर की 2 वर्षीय बेटी वही अपने पिता के पास खेल रही थी कि अचानक वह बिजली की तारों की चपेट में आ गई और बेहोश हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मौके पर पहुंचे, उन्होंने बच्चे को देखा और मृत घोषित कर दिया। उधर डीएसपी सरकाघाट तिलक राज ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और वहीं परिजनों को फौरी राहत के तौर पर तहसीलदार की ओर से 10000 रूपये की राहत राशि दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group