लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन/ बाइक सवार को बचाते हुए गिरी पिकअप दो घायल

Shailesh Saini | 25 नवंबर 2021 at 9:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पिकअप में सवार चालक और परिचालक दोनों घायलों को पहुंचाया नाहन मेडिकल कॉलेज

HNN / नाहन

नाहन शिमला रोड पर आईटीआई और कार्मेल स्कूल के नजदीक एनएच पर एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या एचपी 16 AA 1263 करीब 8:30 बजे के आसपास देर शाम को नारायणगढ़ से सराहां की ओर भवन निर्माण का सामान लेकर जा रहे थे। गाड़ी को सराहां ठंडोग निवासी प्रकाश चला रहा था जबकि उसके साथ उसका रिश्तेदार राकेश भी बैठा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

देर शाम करीब 8:30 बजे के आसपास जैसे ही वह आईटीआई से कुछ दूर आगे कार्मेल स्कूल के पास से गुजर रहे थे तभी एक तेज बाइक सवार गाड़ी के आगे से निकला। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में जैसे ही चालक ने गाड़ी को दाहिनी और को काटा तो वह सड़क पर ही पलट गई।

पिकअप में सवार चालक और परिचालक पर सामान भी गिर गया। दोनों घायलों को गाड़ी में फंसा हुआ देख स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल नाहन मेडिकल कॉलेज ले गए। हालांकि दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं मगर मेडिकल कॉलेज में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गाड़ी में बिल्डिंग मटेरियल को काफी नुकसान पहुंचा है।

गनीमत यह रही कि जिस समय यह दुर्घटना घटी उस समय वहां से कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था। बाइक सवार मौके से फरार हो चुका था। इस दुर्घटना में गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना की खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। मगर घायलों के परिजन सराहां से मौके पर पहुंच चुके थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]