HNN/ कुल्लू
13058 फुट ऊंचा रोहतांग दर्रा फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद नहीं होगा। ऐसे में पर्यटक रोहतांग दर्रा का रुख कर सकते हैं तथा बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। बता दें कि जब तक यहां बर्फबारी नहीं होगी तब तक प्रशासन द्वारा रोहतांग दर्रा को पर्यटकों के लिए बंद नहीं किया जाएगा।
जैसे ही यहां बर्फबारी होती है तो सुरक्षा के दृष्टिगत सैलानियों सहित आम लोगों के लिए रोहतांग दर्रा बंद कर दिया जाएगा। यानी कि रोहतांग दर्रे की आवाजाही अब मौसम पर निर्भर करेगी। एसडीएम मनाली डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि फिलहाल, रोहतांग दर्रे को पर्यटकों की आवाजाही के लिए बहाल रखा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अगर मौसम खराब होता है तो पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा बंद कर दिया जाएगा। अभी प्रतिदिन 400 डीजल व 800 पैट्रोल इंजन वाहन रोहतांग दर्रे के लिए भेजे जा रहे है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group