HNN/ ऊना
जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के तहत एक गांव से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक ही लापता हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी घर से कहीं लापता हो गई है। उन्होंने बेटी की हर जगह तलाश की परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका।
आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी बेटी के बारे में पूछताछ की गई परंतु कहीं से कोई सफलता हाथ नहीं लगी। लिहाजा थक हार कर उन्हें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। परिजनों ने शक जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय उद्योग में कार्यरत एक बाहरी राज्य का युवक उसे भगा कर ले गया होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
क्योंकि जब से उनकी बेटी लापता है तब से उक्त युवक भी गायब है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस लड़की को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group