लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भाजपाइयों ने विद्युत मंडल, कॉलेज व बीडीओ कार्यालय के लिए जताया सीएम का आभार

PRIYANKA THAKUR | 15 नवंबर 2021 at 11:36 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल संगड़ाह में 162 करोड के उद्घाटन व शिलान्यास करने तथा क्षेत्र मे दर्जन भर नए संस्थान खोलने की घोषणाओं के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। भाजपा नेता बलबीर चौहान ने बताया कि, मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों की सभी लंबित मांगों को पूरा किया जा चुका है। सीएम द्वारा संगड़ाह में विद्युत मंडल कार्यालय, नौहराधार में कॉलेज, ददाहु में बीडीओ ऑफिस, बोगधार में सीएचसी, हरिपुरधार मे 33केवी सबस्टेशन व ददाहु तहसील में दो आईटीआई सहित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र मे डेढ़ दर्जन शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थान खोले जाने की घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।‌

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को नौहराधार व रेणुकाजी में आयोजित जनसभाओं मे दो दर्जन घोषणाएं किए जाने के बाद सोमवार प्रातः भी रेणुकाजी में दो परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने की घोषणा की गई है।‌ उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री संबंधित अधिकारियों को जल्द इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्देश भी दे चुके हैं।‌ इतना ही नही संगड़ाह मे वर्ष 2012 से लंबित सिविल अथवा ज्युडिशियल कोर्ट खोलने की मांग को लेकर भी प्रदेश सरकार द्वारा उच्च न्यायालय से मंजूरी लिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को क्षेत्र में 162 करोड़ की 80 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए, जो इलाके मे एक दिन का रिकॉर्ड है।‌ भाजपा नेता सुनील शर्मा, रुप सिंह, प्रताप तोमर, मेला राम शर्मा, नारायण सिंह, विजेद्र शर्मा, कपिल भारद्वाज, बलवीर सिंह, प्रताप ठाकुर व सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल आदि ने आदि ने भी उक्त घोषणाएं करने तथा 162 की सौगात इलाके के लोगों को देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक दिन में जितने उद्घाटन व शिलान्यास तथा घोषणाएं की है, पूर्व कांग्रेस सरकार 5 साल में भी नहीं कर सकी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें