HNN/ शिमला
जिला शिमला के ठियोग में नेशनल हाईवे 5 पर एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है। इस दौरान देवी मोड़ के समीप पहाड़ दरक गया जिससे मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से ठप हो गया है। हालांकि गनीमत यह रही कि जिस समय यह लैंडस्लाइड हुआ उस समय कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया।
जानकारी अनुसार आज सुबह देवी मोड़ के समीप एनएच-पांच पर भूस्खलन हो गया। देखते ही देखते पहाड़ी से भारी-भरकम मलबा और पत्थर एनएच पर आ गिरे जिससे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग बहाली के लिए मशीनें मौके पर भेजी गई। हालांकि अभी भी मार्ग बहाली का कार्य जारी है परंतु भारी मलबा मार्ग से उठाने में समय लग रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group