लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में शादी के नाम पर ठगी, ना तो मंडप सजा और ना ही मिली दुल्हन

PRIYANKA THAKUR | 30 अक्तूबर 2021 at 4:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में ठगी का एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें शादी के दिन ना तो मंडप सजा और ना ही दुल्हन मिली। जी हां मामला जिला बिलासपुर के घुमारवीं का है जहां शादी के नाम पर 1.7 लाख के गहने व 1.12 लाख नकद उड़ा लिए गए। वहीं पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जयपाल पुत्र प्रेम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे की शादी के बारे में एक व्यक्ति से मिला।

दोनों के बीच काफी बातें हुई , इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने उसे अपने बेटे के बारे में बताया। बातों-बातों में शातिर ने उसे एक लड़की का पता बताया और उनसे मिलने को कहा। जब दूल्हे का पिता जयपाल वापस घर आया तो उसे उसी व्यक्ति का फोन आया और उसे मंडी मिलने को बुलाया। यहां उस व्यक्ति ने शादी के बहाने उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग की और उसे अपनी बातों में फंसाया। जब उसने लड़की से मिलने को कहा तो उन्होंने टालमटोल कर बात को घुमा दिया और उसे फोन पर ही लड़की की बात करवा दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके बाद उन्होंने शादी के शुभ मुहूर्त पर तारीख तय की और उन्हें बारात लेकर नेरचौक बुलाया। जब बाराती वहां पहुंचे तो वहां न तो मंडप सजा हुआ था और ना ही दुल्हन। इसके बाद जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें