HNN/ शिमला
मंडी लोकसभा क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया आज पूर्ण हो गई। नामांकन-पत्र वापस लेने की आज अंतिम तिथि थी परंतु किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया।
तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा की निगाहें भी चेतन बरागटा पर टिकी हुई थी तो वही आज चेतन बरागटा द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया। ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इसको लेकर कार्यवाही की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जी हां, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा के हो रहे उपचुनाव में पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा पर गाज गिरी है। सुरेश कश्यप द्वारा चेतन बरागटा को तुरंत प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group