HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी में इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ है। सोमवार को भी भारी संख्या में भक्त मां के दर्शनों को पहुंचे। इस दौरान शाम पांच बजे तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से आये 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका।
इस बीच, चौथे नवरात्र पर मंदिर में भक्तों ने मां के चरणों में 14.26 लाख की नकदी भेंट की। 26.900 ग्राम सोना और 2.629.700 किलो चांदी का चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर अधिकारी विजय गौतम ने बताया कि नवरात्रों के उपलक्ष पर इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सख्ती से कोविड-19 इसका पालन करवाया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group