लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पॉलीथिन के इस्तेमाल पर 22 चालान, वसूला जुर्माना

SAPNA THAKUR | 7 अक्तूबर 2021 at 11:40 am

HNN/ बद्दी

पॉलीथिन पर पाबंदी लगाने के बाद भी हर जगह इसका धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। इसको लेकर न तो सामान बेचने वाले विक्रेताओं को परवाह है और न ही खरीदने वाले लोगों को। लिहाज़ा पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाला विक्रेताओं सहित कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है।

ताज़ा मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का है। यहां बद्दी-साई मार्ग सहित सब्जी मंडी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने दबिश दी। इस दौरान रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले दुकानदारों सहित सब्जी मंडी में जाँच करी गई तो वह पॉलीथिन का इस्तेमाल करते हुए पाए गए। लिहाज़ा 22 चालान किए गए और जुर्माने के तौर पर 15000 रुपए की राशि वसूल की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभय गुप्ता के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। अभय गुप्ता ने बताया कि पॉलिथीन के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है बावजूद इसके कुछ दुकानदार इसका उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]