लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

84 दिनों की अवधि पूर्ण कर चुके लोग शीघ्र लगवाएं कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Oct 13, 2021

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

कोविड वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगवा लेने से व्यक्ति कोरोना बीमारी से 97 प्रतिशत तक सुरक्षित हो जाता है। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवाए 84 दिनों की अवधि हो चुकी है, वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर दूसरा टीका लगवाना सुनिश्चित करे लें।  

डीसी ने बताया कि टीकाकरण स्थल की जानकारी अपनी आशा या स्वास्थ्य कार्यकर्ता से ले सकते हैं। इसके अलावा अखबार के माध्यम से भी जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दोनों टीके लगने के बाद मिलता है। इस प्रमाण पत्र से दूसरे राज्य में आने-जाने पर कोविड टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं  रहती है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841