लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

8 आईपीएस सहित 304 पुलिस कर्मियों को मिलेगा डीजीपी डिस्क अवार्ड

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
1 सितंबर, 2023 at 9:06 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा तीन सितंबर रविवार को गेयटी थिएटर में प्रतिष्ठित डीजीपी डिस्क सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सम्मान समारोह में 304 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि पहले कोविड महामारी के चलते डीजीपी सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया जा सका। अब पुलिस विभाग की और से 2018 से लेकर 2021 तक डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए 304 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की सूची जारी की है। जीओ के लिए ड्रेस कोड औपचारिक होगा और एनजीओ के लिए ग्रीष्मकालीन वर्दी होगी।

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उनकी उपस्थिति न केवल इस विभाग के लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा, बल्कि यह हमारे अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा में अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841