लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

560 पात्र परिवारों को मिला पीएम आवास योजना का स्वीकृति पत्र,

PARUL | 1 अक्तूबर 2024 at 11:12 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/काँगड़ा

नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 560 पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए समर्पित है।

उन्होंने कहा कि अपने परिवार के लिए घर बनाना हर व्यक्ति के जीवन का सपना होता है और सरकार भी आर्थिक और सामाजिक तौर से कमजोर तबके के लोगों का अपना आशियाना बनाने में मदद कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तकनीकी खामियों के कारण जिन परिवारों को यह लाभ नहीं मिला है, उनसे संबंधित औपचारिकताओं को जल्द निपटाया जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें