लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

500 मीटर खाई में लुढ़का टिप्पर, चालक की मौत

SAPNA THAKUR | Dec 3, 2021 at 1:49 pm

बजरी लेकर राजगढ़ की ओर जा रहा था लाना मच्छेर का विनोद कुमार

HNN/ श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के पराडा पंचायत के अंतर्गत पन्याली के पास टिप्पर के खाई में लुढ़क जाने से चालक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पच्छाद के लाना मच्छेर गांव निवासी विनोद कुमार उम्र 29 वर्ष क्रशर से बजरी लेकर रात करीब एक बजे के आसपास राजगढ़ की ओर जा रहा था। चालक का टिप्पर अप्लाइड फॉर नंबर का था।

चालक विनोद कुमार जैसे ही लोक निर्माण विभाग की सड़क से पन्याली के पास से गुजर रहा था तो अचानक टिप्पर पर से नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान टिप्पर करीब 500 फुट से भी अधिक गहरी खाई में जा समाया। उसी दौरान कुछ अन्य वाहन भी वहां से गुजर रहे थे। जिसके बाद अन्य वाहन चालकों के द्वारा मोबाइल की लाईट से खाई में उतर कर दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर तक पहुंचा गया।

इन चालकों ने टिप्पर में फंसे विनोद कुमार को बाहर निकाला मगर चालक विनोद कुमार की इस दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। इस दुर्घटना की सूचना रात को ही थाना ददाहू को दें दी गई थी। जिसके बाद रात को ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। इस दुर्घटना के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर है।

उधर, दुर्घटना की पुष्टि करते हुए एसएचओ ददाहू देवी सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।

बरहाल, बनेठी से राजगढ़ तक 80 किलोमीटर की सड़क का हाल बेहाल है। सांसद सुरेश कश्यप के द्वारा इस सड़क को एनएच के लिए भी डलवाया गया था मगर यह सड़क कम ट्रैफिक की वजह से एनएच के दायरे में नहीं आ पाई। जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वह उस क्षेत्र का करीब 15 किलोमीटर की सड़क इतनी संकरी है कि इससे एक ही वाहन ब-मुश्किल गुजर सकता है।

तीखे मोड़ है और सड़क की हालत भी उतनी अच्छी नहीं है। इस क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं पहले भी घट चुकी है। बावजूद इसके ना तो सड़क को चौड़ा किया जा रहा है और न ही सड़क की हालत को लेकर कोई सुधार हुआ है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841