HNN/ ऊना
ऊना जिला में 42 वर्षीय संजीव निवासी रामपुर की सर्पदंश से मृत्यु हो गई है। व्यक्ति का शव खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला जिसके बाद जब पोस्टमार्टम करवाया गया तो उसमे सर्पदंश से मौत की पुष्टि हुई। जानकारी अनुसार कुछ लोगों ने खेतों में संजीव को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा नजदीक जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
लिहाजा लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर छानबीन शुरू की। वही व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें सर्पदंश से मौत की पुष्टि हुई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। एएसपी प्रवीण धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हुई है जांच की जा रही है।