HNN/ काँगड़ा
पुलिस थाना नूरपुर की पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आती पंचायत छत्र जोगियां में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहन सिंह के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन ने घर से थोड़ी दूरी पर पेड़ से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। जब स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को पेड़ पर झूला हुआ देखा तो इसकी जानकारी तुरंत पंचायत प्रधान और पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।