लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

307 अग्निवीर पास आउट / 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू से चौथे बैच के अग्निवीरों ने सफलतापूर्वक पूरी की ट्रेनिंग

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 3, 2024

Himachalnow / सोलन

14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू से 307 अग्निवीर सेना में हुए शामिल

जिला सोलन के सुबाथू स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (जीटीसी) में चौथे बैच के 307 अग्निवीरों ने आज शानदार पासिंग आउट परेड के साथ भारतीय सेना में प्रवेश किया। इन अग्निवीरों ने भारतीय गणराज्य के प्रति निष्ठा की शपथ ली और अब वे पहली और चौथी गोरखा राइफल्स की वीर गोरखा बटालियनों का हिस्सा बनेंगे। इन बटालियनों का 200 से अधिक वर्षों का गौरवशाली सैन्य इतिहास है, जो वीरता और बलिदान की परंपरा का प्रतीक है।

31 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण का समापन
अग्निवीरों ने शारीरिक फिटनेस, युद्ध कौशल, फील्ड क्राफ्ट और सैन्य शास्त्र में 31 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण पूरा किया। इस अवसर पर आयोजित पासिंग आउट परेड की समीक्षा 14 जीटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने की। अपने संबोधन में उन्होंने युवा सैनिकों को देश की सीमाओं पर भारतीय सेना और राष्ट्रीय ध्वज का गौरव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

आकर्षक कार्यक्रम में 350 लोग रहे शामिल
परेड के बाद आयोजित आकर्षक पाइप बैंड प्रस्तुति और अग्निवीरों के शारीरिक कौशल ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में 350 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक और अग्निवीरों के परिजन शामिल थे। यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक बन गया।

Join Whatsapp Group +91 6230473841