HNN / ऊना
जिला ऊना के अंब में एक कर्मचारी की टावर से नीचे गिरकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान 57 वर्षीय मदनलाल पुत्र राम सेवक निवासी हरिपुर अर्की के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 220 केवी सब स्टेशन में तकनीकी खामी के चलते कर्मचारी उस पर चढ़ा हुआ था।
इसी दौरान अचानक वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। इसके बाद अन्य साथी मजदूर उसे तुरंत अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ अम्ब इल्मा अफरोज ने कहा कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841