लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

21 वर्षीय युवक 20 दिनों से लापता, परिजन चिंतित

SAPNA THAKUR | Dec 2, 2021 at 2:16 pm

HNN/ श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के खूड़ द्राविल पंचायत के एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि युवक 12 नवंबर से लापता चल रहा है जिसका अभी तक कहीं कुछ सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि परिजनों द्वारा युवक को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु जब कहीं से कुछ सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई।

परिजनों के मुताबिक 21 वर्षीय सचिन कुमार सोलन जाने के लिए घर से निकला था परंतु अभी तक भी वापस नहीं लौटा। युवक को आखरी बार सोलन के कंडाघाट में 12 नवंबर को देखा गया था, जिसके बाद से युवक का कोई अता-पता नहीं है। परिजनों के मुताबिक उनका बेटा 20 दिन से लापता है तथा अब उन्हें सचिन की चिंता सताने लगी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841