HNN/ ऊना/वीरेंद्र बन्याल
जिला ऊना में चिंतपूर्णी व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रामगढ़ धार रेंज के ध्यूंसर बीट के जंगलों में अवैध खैर कटान में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी रजाक और अजय को 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस चौकी जोल प्रभारी रूप सिंह ने बताया कि बाकी फरार चल रहे तीन आरोपी अग्रिम जमानत पर चल रहे हैं। वन विभाग ऊना के डीएफओ सुशील राणा की अध्यक्षता में जून माह में लगभग तीन के करीब गाड़ियों को अवैध लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा गया। जिसमें परमिट ना होना या बिना कागजात अवैध तरीके से लकड़ी ले जाना भी शामिल था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं ध्यूंसर बीट के जंगलों में वन विभाग की टीम व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अवैध कटान माफिया के दो लोग, एक पिकअप गाड़ी, दो मोटरसाइकिल, दो आरे और खैर के 35 मौछौं सहित पकड़े गये थे। हालांकि पांच वन काटुए भागने में कामयाब हो गए थे।
इस संदर्भ में डीएफओ ऊना सुशील राणा का कहना है कि अवैध कटान, अवैध शिकार करने वाले माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। जो भी वन संपदा के नुकसान पहुंचाएगा। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group