लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

12-14 आयुवर्ग में पहले दिन इतने बच्चो को लगी वैक्सीन

PRIYANKA THAKUR | 17 मार्च 2022 at 9:59 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

12-14 वर्ष आयुवर्ग के लिए बुधवार को आरंभ हुए कोविड वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन जिला ऊना में 238 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि पहले दिन जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह में टीकाकरण किया गया।

पेखुवेला में 160 तथा कलोह में 78 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई। जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि 12-14 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों कोर्बि-वैक्स वैक्सीन दी जा रही है। जिला ऊना में इस आयुवर्ग में 26,103 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें कोविड की वैक्सीन दी जानी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा टीका लगवाने के बाद बुखार आना या दर्द होना सामान्य बात है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महत्वपूर्ण है तथा वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क पहनना तथा हाथ धोना जरूरी है। राघव शर्मा ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण की प्रिकॉशनल डोज उपलब्ध है, जिनकी दूसरी खुराक के 9 महीने पूरे हो चुके हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें