केंद्र सरकार ने 16 मार्च से शुरू हो रहे 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए। सरकार ने स्पष्ट किया कि इस आयु वर्ग के बच्चों को सिर्फ कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा।
दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को ‘बायोलॉजिकल-ई’ द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीके की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएंगी। बुधवार से 12 से 14 साल के उम्र के बच्चों के लिए सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर अभियान शुरू हो जाएगा।
इसके लिए बुधवार सुबह नौ बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा लाभार्थी केंद्रों पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। साथ ही राज्यों को सलाह दी गई है कि कोरोना टीकों का विवेकपूर्ण तरीके से प्रयोग किया जाए ताकि कोरोना टीके खराब न हों।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group