HNN/ नाहन
जिला सिरमौर में 113 पुलिस आरक्षी पदों की भर्ती के लिए चंबा ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती का आज अंतिम दिन था। बता दे कि पुलिस लाइन नाहन और चंबा ग्राउंड में 19 से 30 दिसंबर तक इस भर्ती का आयोजन किया गया। इस भर्ती में 14921 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 12963 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
इनमें पुरुष वर्ग के 76 पदों के लिए 7866 पुरुष अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 4742 पुरुष अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है। इसके अलावा महिला वर्ग के 27 पदों के लिए 4184 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान 1763 महिला अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा चालक वर्ग के 10 पदों के लिए 213 पुरुष अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 52 पुरुष अभ्यर्थियों ने ग्राउंड व ड्राइविंग टेस्ट पास किया। भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग के 15 राजपत्रित अधिकारी व 250 जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी तथा ग्राउंड टेस्ट के लिए 7 शारीरिक अध्यापक, शारीरिक मापदंड के लिए 5 डॉक्टर और ड्राइविंग टेस्ट के लिए एमवीआई की नियुक्ति की गई थी।
पूरी भर्ती प्रक्रिया पुलिस महा निरीक्षक हिमांशु मिश्रा की देखरेख में हुई। भर्ती प्रक्रिया के दौरान पूर्ण रूप से पारदर्शिता अपनाई गई जिसके लिए हर स्पर्धा के दौरान वीडियोग्राफी की गई। भर्ती के दौरान सिर्फ अभ्यर्थियों को ही ग्राउंड में प्रवेश की अनुमति दी गई। जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए निर्धारित दिन पर आने में असमर्थता जताई उन्हें भी उनकी सुविधा के अनुसार भर्ती के लिए अन्य दिन बुलाया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





