HNN/ हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बस हादसे का शिकार हो गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि बस आम के पेड़ से टकराई जिस कारण खाई में जाने से बच गई। हादसे के वक्त बस में 25 से 30 के करीब यात्री सवार थे जो कि सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी अनुसार, हादसा आज सुबह उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बस्सी चौक के पास पेश आया।
अवाहदेवी से जाहू वाया चंबोह, बस्सी, मनोह रूट पर चलने वाली इस निजी बस का स्टेयरिंग फ्री होने से बस सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से टकरा गई। बस के टकराने से अंदर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और वह बस से बाहर निकल आए। चालक-परिचालक और यात्रियों ने बाहर निकल कर देखा तो बस पेड़ से लटकी हुई थी जिस कारण वह खाई में लुढ़कते-लुढ़कते बच गई।