लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में महंगाई आउट ऑफ कंट्रोल, जनता कैसे मनाएंगी दिवाली और करवा चौथ-राजेश शर्मा

PRIYANKA THAKUR | 18 अक्तूबर 2021 at 1:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना,वीरेंद्र बन्याल

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में डा. राजेश ने कहा कि हिमाचल में महंगाई की स्थित आउट ऑफ कंट्रोल होती दिख रही है। सरकार का महंगाई पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि सरकार अपना खजाना भरने के लिए जानबूझकर महंगाई बढ़ा रही है। महंगाई की मार के चलते लोगों का दिवाली, करवाचौथ आदि त्यौहार फीके रहेंगे।

 पिछले कुछ दिनों से खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। महिलाएं ऐसे हालात को देख कर चिंतित हैं। त्योहारी सीजन में जिन लोगों ने अपने घर के लिए कुछ खरीदने का मन बनाया था, उनका भी बजट बुरी तरह से गड़बड़ा गया है। कोरोना काल में बुरी तरह से प्रभावित लोगों ने कहीं छोटी मोटी कंस्ट्रेक्शन करने का प्लान भी किया तो सरकार ने सीमेंट, सरिया सहित रेत बजरी व अन्य वस्तुओं के दामों में वृद्धि कर उस सपने को भी धराशाही करने की सोच ली है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पेट्रोल की कीमत ने शतक पूरा कर लिया और भाजपा सरकार तालियां बजाने के लिए कह रही है। हिमाचल में भी गेहूं का बीज 4 रुपये महंगा हो गया जिसने किसानों की कमर तोड़ दी है। भाजपा महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए चुनावों में जनता के मुद्दों को उठाने के बजाय कारगिल युद्ध को मुद्दा बना रही है जबकि अपने बयान पर प्रतिभा सिंह ने माफी भी मांग ली है।

परेशान जनता मंडी लोकसभा सहित तीनों विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। उप चुनावों में अपनी खराब स्थिति को देखते हुए अब भाजपा नेता कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा की गलत नीतियों का विरोध करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें