HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना नियमों के प्रति लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। प्रदेश के सभी जिलों में लोग बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों में घूम रहे हैं। ना तो इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन हो रहा है और ना ही मास्क को लोग तवज्जो दे रहे हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से भी लोगों को मास्क लगाने के लिए नहीं कहा जा रहा है। इसी का ही नतीजा है कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 5000 के ऊपर पहुंच चुका है। बता दें कि राज्य में संक्रमण के मामले लगातार रफ्तार पकड़ते जा रहे है और एक्टिव मामलों में उछाल लगातार देखा जा रहा है।
प्रदेश में एक्टिव केस 5402 तक पहुँच चुके हैं जबकि 4146 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है। हिमाचल में सप्ताह के भीतर नौ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा संक्रमण दर 13.56 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग अपनी ही लापरवाही से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।