HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में इस बार जनवरी माह में भारी बारिश और हिमपात ने खूब कहर ढाया। हालांकि सैलानियों के लिए बर्फबारी किसी जन्नत से कम नहीं थी, लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए बर्फबारी आफत बनकर उभरी। बता दे कि प्रदेश में जनवरी माह में हुई बारिश व बर्फबारी से 196 करोड रुपए का नुक्सान हुआ है। इतना ही नहीं इस दौरान 112 लोगों की मौत भी हुई।
बता दें कि सबसे ज्यादा नुक्सान लोक निर्माण विभाग को हुआ है, विभाग को करीब 115 करोड़ रुपये का नुक्सान झेलना पड़ा है। वही जल शक्ति विभाग और ऊर्जा विभाग को भी करोड़ों का नुक्सान हुआ है। उधर, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने कहा कि नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर दी गई है, नुक्सान की भरपाई के लिए रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।