हिमाचल में बर्फबारी से 2 एनएच सहित 45 सड़कें बंद

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में वीरवार के बाद से शुक्रवार को भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। अटल टनल सहित रोहतांग दर्रा और बारालाचा में कल से ही लगातार रुक-रुक कर बर्फबारी का क्रम जारी है। वही, बर्फबारी होने से एक तरफ जहां ठंड बढ़ गई है तो वहीं दूसरी तरफ जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।

बर्फबारी के कारण प्रदेश में 45 सड़के यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गई है। इनमें नेशनल हाईवे-505 ग्रांफू से लोसर और नेशनल हाईवे-03 दारचा से सरचू भी शामिल है। इतना ही नहीं प्रदेशभर में 164 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं। वहीँ, लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी से HRTC बसों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।


Posted

in

,

by

Tags: