HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 3 दिनों के दौरान भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग शिमला के द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में मानसून तीखे तेवर दिखाएगा। राज्य में तूफान, बिजली गिरने व भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके लिए विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हालाँकि लाहौल-स्पीति और किन्नौर के लिए यह अलर्ट जारी नहीं हुआ है। भारी बारिश होने के अंदेशे के चलते विभाग ने लोगों और पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करने की सलाह दी है। उधर, प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा व भूस्खलन से भारी नुक्सान हुआ है। इस दौरान तीन मकानों व दो पशुशालाओं को नुक्सान हुआ है और 46 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।